मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल का दौरा किया. अस्पताल में उन्होंने भीमताल बस हादसे के घायल यात्रियों से मुलाकात की.
सीएम ने अस्पताल प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जरूरत पड़ने पर उच्च केंद्रों पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। धामी ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लाइसेंस व अन्य कागजात की जांच की जाये. सीएम ने कमिश्नर रावत को कुमाऊं क्षेत्र में यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी.