बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूड़की के शांतरशाह क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक कार से 10 कार्टून अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान वितरण के लिए देशी शराब का स्टॉक किया गया था। शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि रूड़की से आ रही और हरिद्वार की ओर जा रही कार जिसमें शराब माफिया देशी शराब ले जा रहे थे, को रुकने के लिए कहा गया था लेकिन उसने मना कर दिया। तब काफी प्रयास से इसे रोका गया था और देशी शराब के कार्टून जब्त किये गये थे. उन्होंने बताया कि पूछताछ से उनकी पहचान उजागर हो गयी है. वे हैं: झारबेड़ा से विशाल और सहारनपुर से राहुल।
गंगवार ने आगे कहा कि दोनों पर उचित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।