Fri. Dec 27th, 2024

गहरी नींद में सो रहा था परिवार, गोशाला में भड़क गई आग

गुरुवार की देर रात दन्यां पुलिस बाजार क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थी। रात करीब एक बजे पुलिस को बाजार के समीप आटी गांव में एक घर से आग की लपटें उठती दिखाई दी। धुएं का गुब्बार और आग की लपटें देखकर पुलिस गांव की ओर भागी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गोशाला की छत पर रखे घास के ढेर में भीषण आग लगी हुई थी।

दन्या – आधी रात में गोशाला में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जबकि घर में परिवार के लोग अग्निकांड से अनभिज्ञ होकर गहरी नींद में सो रहे थे। गश्त में निकली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच परिवार के लोगों को जगाया। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर गोशाला से मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बीते गुरुवार की देर रात दन्यां पुलिस बाजार क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थी। रात करीब एक बजे पुलिस को बाजार के समीप आटी गांव में एक घर से आग की लपटें उठती दिखाई दी। धुएं का गुब्बार और आग की लपटें देखकर पुलिस गांव की ओर भागी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक गोशाला की छत पर रखे घास के ढेर में भीषण आग लगी हुई थी।

पुलिस ने आस-पास के लोगों को उठाया

पास में स्थित घर में सभी लोग सो रहे थे। किसी को भी आग लगने की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने संबंधित घर और आस-पास के लोगों को उठाने के लिए आवाज देकर उठाया।

ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू अभियान

इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चला गोशाला में फंसी एक गाय, पांच बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को पूरी तरह से बुझाया। मवेशियों की जान बचाते हुए बड़े अग्निकांड की घटना को टाला।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *