उत्तराखंड से ताजा खबरों में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड के संदर्भ में सरकार के पहले 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड काफी प्रभावशाली है।” उन्होंने कहा, “अल्मोड़ा-बागेश्वर मार्ग से जुड़े काम का पहला चरण 4.50 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा हो चुका है। इसके अलावा, काठगोदाम से नैनीताल तक दो लेन वाली सड़क समेत कई सड़कों के निर्माण का काम जारी है। इसके अलावा, ज्योलोकोट से भवाली तक कैंची बाईपास, अल्मोड़ा से रानीखेत तक पडुखोली से कर्णप्रयाग और अल्मोड़ा से पनार तक मौजूदा सड़कों को दो लेन में बदला जा रहा है।” उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को दो लेन वाली सड़कें बनाया जा रहा है। टम्टा ने आगे कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के 58 किलोमीटर हिस्से को एक लेन से दो लेन में चौड़ा करने के लिए 384 करोड़ रुपये का ठेका 7 सितंबर को दिया गया था। उन्होंने कहा, “इससे लिपुलेख से कैलाश पर्वत को देखना आसान हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 3.0 प्राथमिकता के आधार पर भारत-चीन सीमा से जुड़ी कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने चार धाम यात्रा से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का भी जिक्र किया।