Fri. Nov 22nd, 2024

80 लाख की धोखाधड़ी करने का इनामी आरोपी गिरफ्तार

जुलाई 2024 को राकेश बत्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल व राजीव कुमार ने उन्हें राजपुर रोड पर अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति का प्लॉट दिखाया।फर्जी दस्तावेज से जमीन बेचकर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के फरार पांच हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पहले भी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

राजपुर एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि जुलाई 2024 को राकेश बत्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बताया कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल व राजीव कुमार ने उन्हें राजपुर रोड पर अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति का प्लॉट दिखाया। इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई। इसके बाद तीनों ने फर्जी अरशद बनाए गए व्यक्ति प्रमोद से मुलाकात कराई। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इकरारनामा बनाकर 80 लाख रुपये ले लिए।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरीश कोठियाल निवासी नेहरू कॉलोनी, दिनेश अग्रवाल निवासी रेसकोर्स, राजीव कुमार निवासी बिजनौर, प्रमोद कुमार के अलावा इनाम अहमद और मो. वसीम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में शाबाब फरार था और उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था।

माे. वसीम और प्रमोद ने फर्जी दस्तावेज बनाए थे। जबकि शाबाब और इनाम अहमद जमीन का सौदा करने के लिए प्रमोद कुमार को देहरादून लेकर आए थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इनामी शाबाब अहमद को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथी इनाम अहमद का दून में दिनेश अग्रवाल (आर्किटेक्ट) के पास आना-जाना था। आरोपी इनाम अहमद ने राजपुर में एक जमीन के बारे में बताया था।

इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय से जमीन के मालिक की जानकारी निकाली गई। अरशद कय्यूम के नाम पर जमीन थी। इसके बाद आरोपियों ने अरशद कय्यूम के नाम से फर्जी दस्तावेज बनवाए और प्रमोद को अरशद कय्यूम बना दिया। जमीन के सौदे के नाम पर मिली रकम को आरोपियों ने आपस में बांट लिया। शेष बची रकम को रजिस्ट्री के बाद लेना तय हुआ था।

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *