Thu. Jan 22nd, 2026

1.18 करोड़ की निवेश धोखाधड़ी गोल्डन ब्राइडज कंपनी के खिलाफ पुलिस जांच

गोल्डन ब्राइडज कंपनी में निवेश के नाम पर 1.18 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना निवेश के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी का एक और बड़ा उदाहरण है।

अल्मोड़ा में तैनात एक प्रशासनिक अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात महिला की व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल न उठाने पर महिला ने व्हाट्सऐप पर मैसेज कर खुद को गोल्ड माइनिंग और फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़ा बताते हुए निवेश का प्रस्ताव दिया। उसने कहा कि उसकी कंपनी का नाम गोल्डन ब्राइडज इनवेस्टमेंट है, जो ईमेल आईडी बनाकर ग्राहकों के खाते तैयार करती है और फिर गोल्ड माइनिंग व ट्रेडिंग के माध्यम से इनवेस्टमेंट कर रकम बढ़ाने का दावा करती है।

महिला ने भरोसा दिलाते हुए अधिकारी की ईमेल आईडी पर खाता तैयार किया और निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उस पर विश्वास करते हुए अधिकारी ने 4 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 के बीच कुल 1,18,28,672 रुपये निवेश कर दिए।

लेकिन जब उन्होंने खाते से रकम निकालने का प्रयास किया तो कंपनी की ओर से कहा गया कि पहले 18 प्रतिशत जीएसटी के रूप में 42 लाख रुपये जमा करने होंगे। इस पर अधिकारियों को शक हुआ और उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।

पीड़ित अधिकारी ने साइबर थाना पुलिस से कार्रवाई करते हुए उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की है।

साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By PAL

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *