उत्तराखंड: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज गुरुवार 25 अप्रैल को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने महेंद्र भट्ट समेत कई नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई. महेंद्र भट्ट उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. बीती 15 फरवरी को ही महेंद्र भट्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.
इस मौके पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया. महेंद्र भट्ट वर्तमान में उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी ने उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए महेंद्र भट्ट के नाम के ऐलान कर सबको चौंका दिया था.
महेंद्र भट्ट उत्तराखंड के चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट से 2017 से 2022 तक बीजेपी से विधायक भी रह चुके हैं. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में महेंद्र भट्ट को हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले एक बार महेंद्र भट्ट 2007 में नंदप्रयाग विधानसभा सीट से भी हार चुके हैं. हालांकि उससे पहले 2002 में महेंद्र भट्ट ने नंदप्रयाग विधानसभा सीट से ही अपनी जीत दर्ज कराई थी.
बता दें कि उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन सीटें हैं. इसी साल फरवरी में उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद रहे अनिल बलूनी का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद बीजेपी ने उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट को राज्यसभा भेजा है. वहीं अनिल बलूनी को लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा. इसी सीट पर बीती 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है. जिसका परिणाम चार जून को आएगा