Thu. Nov 21st, 2024

मोदी सरकार की हर योजना को लोगों तक पहुंचाएंगे उत्तराखंड के सीएम धामी, अधिकारियों को दिया खास निर्देश

उत्तराखंड की धामी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए सदा तत्पर रहती है. इस बीच प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री सम्मेलन आयोजित आयोजित किया गया था उसमें जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई थी उनके संबंध में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बैठक के दौरान अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई है. अधिकारियों को इनके क्रियान्वयन हेतु उन्हें निर्देशित किया गया है. उन्होंने आगे लिखा कि डबल इंजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक तेज गति से पहुंचाने का काम किया जा रहा है. पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता से उत्तराखण्ड के विकास को नई गति दी जा रही है. हम ‘अंत्योदय एवं गरीब कल्याण’ के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जा रहे हैं. उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने हेतु हमारी सरकार सतत क्रियाशील है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इसलिए प्रदेश की सरकार हर योजना पर फोकस कर रही है जो जनता के कल्याण के लिए बनाई गई है. चाहे वो केंद्र सरकार की हो या राज्य सरकार की.

आपको बता दें कि मार्च 2020 में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का ऐलान किया गया था. इस पैकेज के अंतर्गत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ गरीब लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अतिरिक्त एवं मुफ्त खाद्यान्न का वितरण करने की प्रक्रिया शुरू की गई जिसे अबतक जारी रखा गया है. इस योजना की बात करें तो इसको महामारी के कारण आई आर्थिक बाधाओं का सामना करने के उद्देश्य से लाया गया था.

उत्तराखंड में Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana प्रतिमाह आवंटन
गेहूं: 18582
चावल: 12388
कुल: 30970

By devbhoomikelog.com

News and public affairs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *