दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की है.
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये धर्म का नहीं बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ा मसला है.
केजरीवाल ने कहा,”ये तो सभी अदालतों का कहना है कि प्रदूषण के मद्देनज़र हमें पटाखे नहीं बल्कि दीये जलाने चाहिए. ये लाइट्स का त्योहार है. हम दीये जलाकर, मोमबत्ती जलाकर अपना त्योहार मनाएं, न कि पटाखे जलाएं.”
उन्होंने कहा,”पटाखे जलाने से प्रदूषण होता है. ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं, हम अपने ऊपर ही एहसान कर रहे हैं. जो प्रदूषण होगा उसे हम ही भुगतेंगे. हमारे छोटे-छोटे बच्चे भी उसे भुगतेंगे.”
केजरीवाल ने कहा, “इसमें हिंदू मुसलमान जैसा कुछ नहीं है. सबकी सांसें ज़रूरी हैं, सबकी ज़िंदगी ज़रूरी है.”
दिल्ली में दिवाली से पहले ही पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसका पालन हो इसके लिए 377 टीमें भी तैनात की गई हैं.
दिवाली से पहले ही दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब हो चुकी है. बुधवार यानी 30 अक्तूबर की सुबह एक्यूआई 228 दर्ज किया गया था.